February 19, 2025

फ़ाउंडेशन अगेंस्ट थैलीसीमिया द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

0
105
Spread the love

Faridabad News, 07 May 2019 : अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस हर वर्ष पुरे विश्व भर में मनाया जाता है उसी के उपलक्ष में आज डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के प्रांगण में फ़ाउंडेशन अगेंस्ट थैलीसीमिया द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह दिवस उन बच्चों की याद में मनाया जाता है जो बच्चे आज हमारे बीच में नहीं रहे है उन सबके लिए प्रार्थना की जाती है कि वो जहाँ भी रहें स्वस्थ रहे। साथ ही जो बच्चे हमारे पास हैं इस धरती पर पैदा हो चुके जो थैलेसीमिया से पीड़ित हैं वो स्वस्थ और ख़ुशी का जीवन बिताएँ। साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन इसलिए भी किया जाता है कि पूरे विश्व के लोगो को थैलासीमिया के प्रति जागरूक किया जाये ताकि इस प्रकार के ओर बच्चे और पैदा न हो। आज के आज के इस विशेष कार्यक्रम के अंदर बच्चों ने अपनी कला के जलवे बिखेरे इस अवसर पर ख़ुशी व डेज़ी ने मनमोहक डान्स कर उपस्तिथ जनसमूह का दिल जीत लिया इस अवसर पर रवि आहूजा व कीर्ति ने गाने गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। आज के इस कार्यक्रम में दिल्ली से आये मशहूर गायक अर्जुन सूरी ने अपनी उपस्तिथि माता की भेंटों व् गानो द्वारा की बच्चो ने पूर्व मिसेस एशिया रश्मि सचदेवा, पवन अरोरा व् अर्जुन सूरी के साथ खूब डांस किया। बच्चो ने अपने प्रिये गुरु रंधावा के गानो पर खूब डांस किया, गुरु रंधावा जल्दी ही बच्चो के बीच होंगे ऐसा उन्होंने मैसेज भेज कर सूचित किया। कार्येक्रम को ज़ी टी वी दवारा रिकॉर्ड किया गया जिसको जल्दी ही प्रसारित किया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक थैलासीमिया शब्द को पहुंचाया जा सके। आज के कार्येक्रम में उन लोगो को संस्था का स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया जो संस्था व् बच्चो की लगतार सेवा करते आ रहे है जिन में विशेशरूप से श्री मुकेश अग्रवाल डायरेक्टर शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड, श्री सतीश गोसाईं , इनरव्हील क्लब फरीदाबाद सेंट्रल की अनीता अमर, रेडियो जॉकी कामिनी सिंह, नीरू भाटिया, सिद्धपीठ महारानी वैश्णव देवी मंदिर तिकोना पार्क के प्रधान जगदीश भाटिया, सिद्धपीठ काली मंदिर तिकोना पार्क के प्रधान श्री राकेश रक्कू, चुनी लाल चावला प्रधान बन्नू मारवत बिरादरी जवाहर कॉलोनी, रोट्रैक्ट क्लब, रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद, प्रतिबद्ध भारतीय के श्री विजय कंटा, सुरेंदर दहिया, प्रसिद्ध भजन गायक श्री अर्जुन सूरी, रश्मि सचदेवा थे। सभी बच्चो को उपहार श्री मुकेश अग्रवाल, सतीश गोसाईं, श्री विष्णु मौर्या, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से दिए गए जिन्हे पाकर बच्चे बहुत ही खुश थे। आजके कार्येक्रम में बच्चो का उत्साह बढ़ाने के लिए राकेश भाटिया, संजय अरोरा, चुनीलाल चावला, गुलशन अरोरा, स्वाति चांडक, आशीष मंगला, योगेश सहल, आरुष गेरा, दिनेश भाटिया जावा, लक्ष्य वासुदेव, गुलशन भाटिया, संस्था कारंवा के बलजीत सिंह, ब्लड बैंक संतो का गुरुद्वारा के जे. डी. अरोरा, दीपक प्रशाद, मार्ग दर्शन के तरुण गुप्ता, उमंग बन्नूवाल संस्था के सदस्य, पवन अरोरा, प्रीति माटा, लवकेश, सचिन करदाम, सचिन,चन्दर अरोरा, ऋतू खन्ना, मुलख राज अदलखा, विपुल शर्मा, मनोहर पुनियानी, ट्रैफिक ताऊ, दर्शन भाटिया, अनुराधा भाटिया, बबिता भाटिया विशेषरूप से उपस्तिथ थे। कार्येक्रम को सफल बनाने में डॉ सतीश आहूजा प्रिंसिपल डी. ए. वी. शताब्दी कॉलेज, बी दास बतरा, पंकज चौधरी का पूरा सहयोग रहा। सभी उपस्तिथ लोगो व् बच्चो के लिए भोजन की व्यवस्था श्री मुकेश अग्रवाल द्वारा की गयी थी अंत में श्री मदन चावला, रविंदर डुडेजा, जे के भाटिया, अमरजीत सिंह अरोरा, नीरज कुकरेजा ने सभी लोगो का धन्यवाद किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *