इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

0
1600
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 march 2019 : वीर रस के प्रख्यात कवि मनवीर मधुर की उक्त ओजस्वी कविता ने श्रोताओं में गजब का जोश भरा तो हास्य के हस्ताक्षर कवि अनिल अग्रवंशी ने हास्यरस के हंसगुल्लों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।

ज्ञात हो कि फरीदाबाद में सेक्टर 14 स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल के सभागार में मंगलवार सायं को फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से होली के पावन अवसर पर परिवार मिलन एवं हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया।

देश विदेश के जाने माने वरिष्ठ कवि दिनेश रघुवंशी की प्रेरणास्पद कविता ‘अगर हो दिल बड़ा तो फिर कमी मुश्किल से आती है,बिना जिंदादिली के जिंदगी मुश्किल से आती है, बुजुर्गों को हिखारत की नजर से देखने वालो, बुजुर्गों के बिना घर में ख़ुशी मुश्किल से आती है’ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि अशोक चंद्रवंशी की कविता ‘भीगे अंग अंग मन से मिले जो मन, कान्हा संग गोपियन को संग में नचाइये, फागुन की हरियाली स्नेह और प्रीत वाली, गुंजिया सी ले मिठास होली को मनाइये।’ ने भी श्रोताओं को होली के प्रेम रूपी रंग में डुबो दिया। कवियित्री श्रीमती ममता शर्मा, कवि पॉपुलर मेरठी, कवि पवन आगरी, कवि महेंद्र अजनबी आदि बड़े बड़े कवियों ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से खूब समां बांधा।

फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान तजेन्दर भारद्वाज ने इस अवसर पर आये हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि होली उल्लास, प्रेम एवं समरसता का प्रतीक पर्व है। उन्होंने कहा कि होली सुरक्षित रहे, पानी की अनावश्यक बर्बादी न हो तथा प्राकृतिक रंगों का अधिकाधिक प्रयोग हो, ऐसा प्रयास हम सब को करना चाहिए।
इस अवसर पर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव शिवप्रकाश भारद्वाज, उपप्रधान एम के डुडेजा, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयल, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश अरोड़ा, दीपक खंडूजा, राकेश मंगला, संजय डिंडे, पूर्व प्रधान संजय चांडक, दिनेश अग्रवाल, कमल लखानी, सुनील मंगला, संजय मंगला, सुधीर चौधरी, संतोष गुप्ता आदि सहित बार के सैकड़ों सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here