डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से हेल्थ कैंप का आयोजन

0
1585
Spread the love
Spread the love

डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से दिल्ली-एनसीआर में मुफ्त हेल्थ कैंप्स का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में जवाहर कालोनी स्थित श्रीराम मॉडल स्कूल में हेल्थ कैंप लगया गया। इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले 450 से ज्यादा छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य, पोषण और डायटेटिक्स,  दंत स्वास्थ्य, के बारे में जानकारी दी गई साथ ही मुफ्त में जांच भी की गई।

आने वाले दिनों में यहां आयोजित किए जाएंगे कैंप्स

1 9/5/2019 दयानंद नगर की बैठक,तिगांव MRDC
2 18/5/2019 मोहताबाद गांव, गोठड़ा FAS

इन कैंप्स के तहत अब तक एक हजार से ज्यादा लोग अपनी जांच करवा चुके हैं। डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन आप सभी से आग्रह करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन कैंप्स में आकर इसका लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here