बूचडख़ाने हटाने को लेकर पाली गांव में महापंचायत का आयोजन : नगेन्द्र भड़ाना

0
1355
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पाली व गोठड़ा मोहबताबाद के पहाड़ पर बनाए जा रहे बूचडख़ाना को हटाने का लिए लोगों का सर्घष अब तेज हो गया है। इसी गंभीर विषय को लेकर आज पाली गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें एनआईटी विधायक नगेन्द्र भड़ाना विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर सभी लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि चाहे कुछ भी हो जाए वो इस बूचडख़ाने को नही लगने देगें। लोगों ने कहा कि विधायक नगेन्द्र भड़ाना जिस तरह इस मुददे पर सबसे पहले आगे आए और इसका पूरजोर विरोध मौके पर जाकर किया वो काबिले तारीफ है और उससे आमजन का मनोबल भी बड़ा है। महापंचायत में यह भी फैसला किया गया कि पूरे इलाके के लोग 25 जून को नगर निगम सभागार में सुबह 10 बजे भारी संख्या में पहुंचेगें और सभी पार्षदों से अपील करेगें कि इस जनहित के कार्य में हमारा सहयोग करें। इस मौके पर विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि हम सभी को एकजुट रहकर इस लड़ाई को जीतना है। उन्होनें कहा कि यह बूचडख़ाना केवल एनआईटी विधानसभा के लिए ही गंभीर मसला नहीं है यह बडखल,फरीदाबाद और बल्लभगढ विधानसभाओं के लिए भी बड़ा मसला है क्योकि पाली में प्रस्तावित बूचडख़ाना पहाड़ की ऊचाई पर बनाया जा रहा है जब कभी भी तेज हवा चलेगी तो इन विधानसभाओं तक इसकी बदबू जाएगी और वहां के लोग इससे खासे प्रभावित होगें। उन्होनें कहा कि में सभी शहर के लोगों से और खासकर धार्मिक सामाजिक संगठनों से अपील करता हुं कि यह कोई राजनैतिक मामला नहीं है यह पूरे शहर के लिए खतरे की घंटी है इसलिए सभी संगठित होकर 25 जून को नगर निगम सभागार के बाहर पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से इसका पूरी तरह से विरोध करें। उन्होनें कहा कि क्योकि विधायक भी सदन का सदस्य होता है इसलिए वे स्वंय वहां मौजूद होगों और सभी पार्षदों का समर्थन लेकर इस बात का प्रस्ताव लेकर आएंगें कि इसे वहां ना लगाया जाए। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि इस गंभीर विषय को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से मिलकर इसे मेवात जिले में शिफ्ट करने की मांग करेगा और साथ ही साथ यह मांग भी करेगा कि अरावली क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए इसमें जड़ी बूटियां, औषधीय,हर्बल,पीपल व नीम के पौधे लगाए जाएं जिससे कि प्रदूषण में कमी लाई जा सके क्येाकि पिछले दिनों ही फरीदाबाद को मोस्ट पोलयूटिड शहर घोषित किया गया था। नगेन्द्र भड़ाना ने लोगों से अपील की कि वे इस बूचडख़ाने को हटवाने के लिए अधिक से संख्या में नगर निगम सभागार 25 जून दिन सोमवार को प्रात: 10 बजे पहुंचकर इस नेक कार्य में अपनी आहूति डालें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here