Faridabad News, 21 Feb 2019 : माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट (पंजीकृत) फरीदाबाद द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी एवं समाज कल्याण विभाग फरीदाबाद के साथ मिलकर लार्सन एण्ड टुब्रो ग्रुप के सहयोग सें भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के तत्वाधान में पांच दिवसीय विशाल नि:शुल्क दिव्यांग कल्याण शिविर (जाँच एवं वितरण कैंप) का आयोजन दिनाक 23 फरवरी से 27 फरवरी तक माहेश्वरी सेवा सदन, सेक्टर-7 फरीदाबाद में किया जायेगा। इस विशाल शिविर की सफलता को लेकर आज लार्सन एण्ड टुब्रो एमएचपीएस बॉयलर प्रा.लि.के वरिष्ठ अधिकारी प्रशांत जी कॉडीनेटर निधि मित्तल,भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के कैम्प कॉडीनेटर रमेश चन्द्रा,जिला रैडक्रास सोसाईटी के सचिव गौरव रामकरण,माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के सचिव महेश गटटनी और पूर्व प्रधान ओमप्रकाश पंसारी ने बैठक की और साथ ही साथ तैयारियों का जायजा भी लिया। इस मौके पर सभी ने एक सुर में कहा कि दिव्यांग लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके इसके लिए वे एड़ी चोटी का जोर लगा देगें। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के सचिव महेश गट्टानी ने बताया की इस शिविर में जाँच उपरांत दिव्यंगो को कृत्रिम पैर (जयपुर फूट), पोलिओग्रस्त व्यक्ति को कैलीपर्स, बेशाखिया, व्हील चेयर्स, हाथ से चलाने वाली ट्राई साइकिल एवं कान से सुनने की मशीनों का भी नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होनें बताया की इस शिविर के लिए आर्थिक सहयोग लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा जरुरत मंद लोगो तक फायदा पहुचाने के लिए सेवा ट्रस्ट द्वारा निकटवर्ती गॉवो में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
इस शिविर को सफल बनाने हेतु समाज की सारी टीमो के सदस्य जिनमे सुशिल नेवर, कमल आगीवाल, मांगीलाल मुंधडा, श्रवण मिमानी, विनोद बिहानी, सुशील सोमानी, रमेश झंवर, महाबीर बिहानी, गुलाब बिहानी, राकेश सोनी, संदीप कोठारी, मनीष नेवर, पवन सोमानी, नीतू भूतड़ा एवं अन्य सामाजिक संस्था के लोग सक्रिय रूप से लगे हुए है।