Faridabad News : आल इंडिया मेडिकल लैब टेक्नीशियन एशिसियशन की बैठक का आयोजन होटल डिलाइट ग्रांड में हुआ जिसमे अलग-अलग राज्यों के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। इस बैठक राज्य सरकारों द्वारा प्राइवेट मेडिकल लैब टेक्नीशियन सरकारी मेडिकल कौंसिल के तहत रजिस्टर्ड करने के लिये दबाब बनाये जाने को लेकर बैठक में आये सभी डॉक्टर सर्कार से नाराज दिखाई दिए और एशिसियशन के प्रधान कप्तान सिंह सहरावत का कहना है की यदि सरकार ने प्राइवेट मेडिकल लैब टेक्नीशियन पर थोपा हुआ कानून लिया तो कोर्ट में इसके खिलाफ जायेगे इस बैठक में जयचंद पलवल, विपिन मालिक, रतन सिंह, जतिन मेहंदीरत्ता, रोहित शर्मा के आलावा अन्य डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।