Faridabad News, 26 June 2019 : उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक अलभ्य मिश्रा की अध्यक्षता में फसल बीमा योजना खरीफ व रबी 2019 से सम्बंधित बैठक का लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजन किया गया। बैठक में श्री विनय कुमार त्रिपाठी डीडीएम नाबार्ड, डॉ अनिल कुमार सिंह कृषि उप निदेशक फरीदाबाद, पीओ दिनेश साहू, एग्रीकल्चर इन्सुरेंस कंपनी के प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह तोमर, तथा विभिन बैंको/शाखाओ से अधिकारियों ने भाग लिया।
श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने ज्यादा से ज्यादा ऋणी तथा अ-ऋणी किसानो को फसल बीमा के बारे में जागरूक करने तथा इस धारा से जोड़ने पर जोर दिया।
कृषि उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बैंको/शाखाओ के प्रबंधक व प्रतिनिधियों को फसल बीमा खरीफ व रबी 2019 में जिला के अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने पर जोर दिया जिससे कि किसानो को विषम परिस्थितियों में अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
एग्रीकल्चर इन्सुरेंस कंपनी के प्रतिनिधि ने विभिन बैंको/शाखाओ के अधिकारियों को फसल बीमा की समूल प्रक्रिया से अवगत कराया।
बैठक के अंत मे डॉ अलभ्य मिश्रा, अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक, सिंडिकेट बैंक फरीदाबाद ने विभिन्न बैंको के अधिकारियों को फसल बीमा को सुचारू तथा समय पर करने को कहा अन्यथा बैंक/शाखा से किसी भी प्रकार की चूक होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।