आगामी 26 मार्च से हरियाणा में कांग्रेस की शुरु होने वाली रथयात्रा को लेकर बैठक आयोजित

0
1206
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 March 2019 : आगामी 26 मार्च से हरियाणा में कांग्रेस की शुरु होने वाली रथयात्रा को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को जवाहर कालोनी स्थित पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा के आवास पर पूर्व पार्षद श्रीमति माया शर्मा, ज्येष्ठ पुत्र एवं नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा को चाहने वालों में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांवों और कालोनियों से भारी हुजूम के साथ काफिला उनके आवास पर एकत्रित हुआ जिसमें बुजुर्ग और युवाओं का भारी हुजूम था। सुबह 10 बजे अपने कार्यकर्ताओं को भोजन खिलाने के उपरांत पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा के परिवार ने काफिले को राहुल गांधी जिन्दाबाद, चौ.भूपेन्द्र सिंह हुडडा जिन्दाबाद के नारे के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस एवं युवा कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुडडा की 26 मार्च से हरियाणा में कांग्रेस की शुरु होने वाली रथयात्रा को लेकर जिले के अनेकों कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं के उमडे जनसैलाब ने आज दिखा दिया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में सरकार पूर्ण बहुमत से सिर्फ कांग्रेस की होगी। विपक्षी दलों में खलबलाहट मची हुई है क्योंकि उन्हें पता है कि बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन में प्रत्येक वर्ग चाहे वो किसान हो, मजदूर हो या फिर आम जनता उन्हें सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, बिजली-पानी की किल्लत, सीवरेज जाम व ओवरफलो जैसी समस्यां, विकास के नाम पर टूटी-फूटी सडके, अवैध कब्जे, लूटखसोट, सफाई व्यवस्था के नाम गंदगी के ढेर और बढ़े हुए बिजली के बिलों का दंश झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है लूटपाट, चोरी और बलात्कार जैसी घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। पन्द्रह प्रन्द्रह लाख खाते में डालने का वायदा करके सत्त्ता में आई मोदी सरकार ने युवाओं के रोजगार भी खा लिए।

पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों को आज भी जनता याद करती है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया था। इसके अतिरिक्त पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश के सभी 21 जिलों में दाल-रोटी योजना का शुभारंभ किया है। इससे प्रदेश के एक करोड़ 26 लाख से भी अधिक लोगों को चावल 3 रूपए किलो, गेहूं 2 रूपए किलो, मोटा अनाज 1 रूपए प्रति किलो की दर से दिया जाता था इसके अलावा बीपीएल परिवारों और अन्त्योदय अन्न योजना परिवारों को हर महीने ढाई किलो दाल 20 रूपए किलो के हिसाब से दी जा रही थी परन्तु भाजपा के शासनकाल में आज गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों को न तो समय पर ही राशन दिया जा रहा है और न ही बुजुर्गों को पैंशन दी जा रही है।

इस मौके पर आए हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं प्रवीण शर्मा, तुलाराम शास्त्री, पुनाराम शास्त्री, धर्मवीर मलिक, सुरेंद्र अहलावत, भगवत कौशिक, जीतू कौशिक, केशव गौड, संदीप, राहुल भारद्वाज बिज्जु चंदीला, टीटू, गोल्डी जी, मनीष, दीपक नंबरदार, सुल्ली चंदीला, आजाद सरपंच सिरोही, बाबू, अंकुश, विशाल बेनीवाल रोहित, मोनू, गौरव जुनेजा, जयसिंह, मनोज भाटी, वहीद आस मौहम्मद तैयूब, पूरण प्रधान, रामलखन कुशवाह, मुकेश शर्मा, सुरेश पंडि़त जी, महेन्द्र सिंह शर्मा, वेदराम वर्मा, सुभाष शर्मा, प्रकाश मौहताबाद, पंकज शर्मा, राजीव चौहान, अंजार भाई, निजाम बब्बन, त्रिभुवनदास, सुरेन्द्र भडाना, जोगेन्द्र, जय सिंह, ललित शर्मा, जीवन लाल वशिष्ठ, सुरेश शर्मा, मदनलाल शर्मा ने पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा परिवार और पूर्व मुख्यमं़ंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा जी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में एनआईटी-86 विधानसभा की तस्वीर ही बदल दी थी। ऐसी कई बडी विकास परियोजनाओ सहित अनेक प्रकार के मूल भूत सुविधाओ से जुडे विकास कार्य क्षेत्र की जनता को समर्पित किए। एनआईटी क्षेत्र की जनता को सबसे बडा तोहफा गौच्छी ड्रेन का देकर हम सभी को कृतार्थ किया। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों में गांव खेड़ी गूजरान में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय भवन एवं खेल स्टेडियम, सेक्टर-55 में 50 बिस्तरों वाला बहुद्देशीय सरकारी अस्पताल तथा डबुआ अनाज मंडी में बना किसान भवन, गौच्छी ड्रेन, लैजरवाली पार्क, ईएसआई मेेडिकल कालेज, नि:शुल्क सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य सेवाओं हेतू डिस्पेंसरियां जैसी परियोजनाएं आज भी जीती जागती तस्वीरें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here