‘किसान अधिकार रैली’ को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन

0
1079
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : इनेलो की 7 मार्च को दिल्ली में होने वाली ‘किसान अधिकार रैली’ को सफल बनाने के लिए इनेलो द्वारा सभी हलकों में लोगों के बीच जाकर मीटिंगों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केन्द्र सरकार पर दबाव बनाकर एसवाईएल नहर को बनवाने के लिए, प्रदेश के किसानों को उनका हक दिलवाने आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसी अभियान के तहत रविवार को बडख़ल हलका अध्यक्ष अरविंद सरदाना, फरीदाबाद प्रभारी रामकुमार सैनी, हलका उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी एवं प्रैस प्रवक्ता राजीव मिश्रा के नेतृत्व में एसजीएम नगर स्थित पी ब्लॉक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया और लोगों को ‘किसान अधिकार रैली’ में शामिल होने का न्यौता दिया गया। एसजीएम नगर पी ब्लॉक के लोगों ने एकमत होकर इनेलो को समर्थन देने का वादा किया और भावी सरकार को जुमलों की सरकार कहकर अपनी नाराजगी प्रकट की। अरविंद सरदाना ने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा विधायक ने बडख़ल झील में पानी भरवाने का वादा किया था, मगर 4 साल बीतने को है, न तो झील में पानी आया और न ही आएगा। उन्होंने कहा कि पी ब्लॉक की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। लोगों की समस्याओं को सुनते हुए सरदाना ने कहा कि इनेलो के सत्ता में आते ही सबसे पहले पी ब्लॉक, एसजीएम नगर को पक्का कराया जाएगा और एफसीए नंबर डलवाए जाएंगे। जिला प्रभारी रामकुमार सैनी ने मोदी जी ने चुनावों पूर्व सभी को 15-15 लाख देने का वादा किया था, मगर आज तक भी किसी को 15 लाख नहीं मिले, कहां गए वो 15 लाख। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ वोटों की राजनीति कर रही है और लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। इनेलो प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने कहा कि पी ब्लॉक के लोगों का न तो कोई माई-बाप है और न उनकी कोई सुनने वाला है। हाईकोर्ट से केस जीतने के बावजूद भी पी ब्लॉक निवासियों के एफसीए मकान नंबर नहीं डाले गए हैं। चाहे कांग्रेस हो या भाजपा सभी ने लोगों का शोषण किया है। इस बैठक में पी ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रधान नानकचंद, बिजेन्द्र शर्मा, रामदत्त शर्मा, मुकेश पाण्डे, अमित, प्रदीप झा, भरत वर्मा, रमेश, बिल्लू मावी, जगत नागर, रामदत्ता, त्रिलोक सिंह रावत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here