परिवर्तन बस यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन

0
1317
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 March 2019 : हरियाणा प्रदेश संगठन सचिव (कांग्रेस सेवादल) एवं ग्रीवेन्स कमेटी के पूर्व सदस्य एहसान कुरैशी के डबुआ कालोनी सब्जी मंडी स्थित कार्यालय पर परिवर्तन बस यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एहसान कुरैशी ने कहा कि परिवर्तन बस यात्रा हरियाणा ही नहीं पूरे देश में परिवर्तन लाएगी। उन्होनें कहा कि जिस तरह प्रदेश में इस बस यात्रा का लोगों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया जा रहा है इससे एक बात तो साफ है कि लोग भाजपा से आजिज हो चुके है और उनमें इस सरकार के प्रति गहरा गुस्सा है। एहसान कुरैशी ने कहा कि 31 मार्च को इस यात्रा के फरीदाबाद की धरती पर कदम रखते ही हजारोंं लोग इसका शानदार तरीके से स्वागत करेगी जो अपने आप में एक यादगार पल होगा। इस मौके पर मो.जिशान,मो.कलीम कुरैशी, आमिर कुरैशी, मो.मेहर, वसीम, मो.मेहरूदीन, मो.बुफरान, मुश्तकिल, नासिर कुरैशी, हंसराज, संतोष, इकबाल कुरैशी ,बव्वा, शाजिद व आरिफ इत्यादि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here