February 23, 2025

आगामी 1 मई को होने वाली जनसभा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन

0
17
Spread the love

Faridabad News, 21 April 2019 : आगामी 1 मई को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में होने वाली जनसभा की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन 3सी, फरीदाबाद लोकसभा चुनाव कार्यालय पर किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों एवं समस्त आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता मन बना चुकी है कि फिर से भाजपा को सत्तासीन करना है। इसलिए सभी पूरे उत्साह और लगन से लोकप्रिय जनप्रतिनिधि श्री कृष्णपाल गुर्जर को पुन: संसद में पहुंचाने में लग जाएं। श्रीमती त्रिखा ने अपील की 1 मई को श्री गुर्जर का 3जी-एच ब्लॉक के चौक पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर आप सभी अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य रूप से राधे श्याम भाटिया, प्रीतम सिंह, ओपी मदान, एमएल आहूजा, आनंद भाटिया, पंडित सुरेंदर शर्मा, वंदना सेठी, ललित बंसल, कंचन शाही, विशेष वर्मा, विनय बक्शी, राजू सेठी, अशोक ग्रोवर, ओपी मदान, वेद भाटिया मामा, पीपी सिंह, ओमप्रकाश ढींगड़ा, आरडी उत्पल, डॉ. एसके चुघ, विश्मभर भाटिया, यशपाल, के.सी. शर्मा, अश्विनी नरूला, हिमांशु शुक्ला, संजय महेन्द्रु, अजय अरोड़ा, राजेश शर्मा, संजय अरोड़ा, चन्दर नागर, यशपाल, आनंद भाटिया, सुरेंदर शर्मा, ठाकुर दास वर्मा, रमेश कथुरिया आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *