संबंधित विभागों के साथ एक बैठक का आयोजन

0
651
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Jan 2021 : जिला परिषद फरीदाबाद के अंतर्गत आज सेक्टर-12 के सभागार कक्ष में संबंधित विभागों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी ने की, इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमरदीप जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित है। जिला परिषद चेयरमैन विनोद चौधरी ने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को शहरी तर्ज पर सभी जन मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ विकास के सभी अवसर प्रदान करना संबंधित विभागों के अधिकारियों की नैतिक जिम्मेवारी है, और इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और अधिकारियों को चाहिए कि वे आपसी तालमेल के साथ ग्रामीण क्षेत्र के विकास के ढांचे को मजबूत करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को पेयजल, मजबूत सड़कें, सीवरेज, युवाओ को खेलने के लिए स्टेडियम, महिला एवं बाल विकास के लिये आंगनवाड़ी सहित सभी जन मूलभूत सुविधाओं प्रदान करने के सभी ठोस पग उठाया जाए और इस संबंध में विकास कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि लंबित विकास कार्यों को समय रहते पूरा कर इनका लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को दिया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि विभागों के आपसी सहयोग से सभी लंबित विकास कार्य अपने रिकॉर्ड समय में पूरे किए जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here