Faridabad News : ओल्ड फरीदाबाद स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में आर्ट एण्ड कॉफ्ट की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट की लगभग सभी छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में छात्राओं को कलाकृतियों को बनाने और उन्हें डेकोरेट करने का प्रशिक्षण दिया गया। छात्राओं को यह भी बताया गया कि वे कम से कम समय और कीमत में किस तरह सुन्दंर से सुन्दर कलाकृतियां बना सकते है।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी,सेंटर हेड श्रीमति इन्दू सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर संजय चौधरी ने कहा कि छात्राओं के सर्वागीण विकास और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए वे समय समय पर संस्थान में इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित करते रहते है। उन्होनें कहा कि छात्राओं ने पूरा मन लगाकर इस कार्यशालाप में भाग लिया और अपनी प्रतिभा में अभूतपूर्व वृद्वि की। इस अवसर पर इन्दू सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य छात्राओं को नई नई तकनीक की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना सकें ताकि यह छात्राएं ख्ुाद का व्यवसाय खोलकर या फिर अच्छे औद्योगिक संस्थानों में अपनी सेवाएं देकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदार बनें।