फरीदाबाद नगर निगम सभागार में सर्व इंडिया फउंडेशन द्वारा कवि सम्मलेन का आयोजन

0
917
????????????????????????????????????
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उक्त विचार आज फरीदाबाद में नगर निगम सभागार में सर्व इंडिया फउंडेशन द्वारा आयोजित कवि सम्मलेन के अवसर पर राष्ट्रीय सवयंसेवक के क्षेत्र कार्यवाह शरी सीताराम व्यास ने मुख्य वकता के रूप में बोलते हुए व्यक्त किये |

उन्होंने कहा कि भारत विभाजन ततकालीन नेतृत्व की एक ऐतिहासिक भल थी | एक लम्बे संघर्ष तथा अनगिनत वीरों के बलिदान के बाद आजादी तो मिली लेकिन खंडित आजादी मिली | और कुछ लोग आज भी भारत राष्ट्र के टुकड़े करने के लिए प्रयासरत हैंलेकिन उनका यह सपना अब कभी पूरा नहीं हो सकता क्योंकि अब देश का युवा जागृत हो चुका है | यदि देश का युवा अखंड भारत के स्वप्न को मन में संजोकर राष्ट्रनिर्माण के लिए खड़ा होगा तो न केवल भारत सर्वांगीण विकास के मार्ग पर अग्रसर बल्कि भारतफिर से अखंड भारत होगा और हम विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम होंगे, इसमें संदेह नहीं |

इस अवसर पर महान एवं क्रन्तिकारी मेजर जनरल जी डी बक्शी ने कहा कि हमने 1971 में मात्र 13 दिनों में पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को सरेंडर करने पर विवश कर दिया था | आज युवाओं में वीर रस की सख्त आवश्यकता है | इसलिए उन्होंने उपस्थित कवियों से आह्वान किया कि युवाओं को केवल वीर रस की प्रेरणा देकर इनमें राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बनाने का पुनीत कार्य करें |

उन्होंने कहा कि कुछ लोग सेना के जवानों पर पत्थर फेंकते हैं, दिन रात सेना को कोसते हैं, कुछ लोग वंदे मातरम् का भी विरोध करते हैं, यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्तनहीं किया जा सकता | भारतीय सेना का सम्मान करना प्रत्येक भारतवासी का प्रथम कर्तव्य है |

कायर्क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परम वीर चक्र विजेता सूबेदार योगेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, स्थानीय विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा उपस्थित थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवंउद्योगपति श्री नरेंद्र अग्रवाल ने की | राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में वीर रस के कवि जगदीश सोलंकी, दिनेश रघुवंशी, सत्यपाल सत्यम, कुमार मनोज, सुमित ओरछा, श्री शरफ नानापारवी एवं श्रीमती वीणा अग्रवाल आदि कवियोंने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here