February 24, 2025

पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायत देने आए मंदिर प्रधान से मारपीट प्रकरण में पत्रकार वार्ता का आयोजन

0
112
Spread the love

Faridabad News, 12 Dec 2021: डबुआ थाना पुलिस कर्मियों द्वारा शिकायत देने आए मंदिर प्रधान मारपीट प्रकरण में आज पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट पीडि़त मंदिर प्रधान विनय कुमार ने पत्रकार वार्ता कर न्याय की गुहार मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस आयुक्त, जिला उपायुक्त से लगाई है। इस पत्रकार वार्ता में मंदिर प्रधान विनय कुमार, प्रवासी नेता संतोष यादव, समाजसेवी एवं आप नेता अभिषेक गोस्वामी, प्रहलाद सिंह, पदमदेव राय, सुनील यादव आदि मौजूद थे।

विनय कुमार का आरोप है कि पुलिस महकमे ने अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए मुकदमे में कमजोर धाराएं लगाई है तथा पुलिस कर्मचारी उदयवीर पर कार्यवाही की है। शेष पुलिस कर्मी बलवान, रोहतास, गिरीश, जनक पर उन्हें कार्यवाही का इंतजार है। उनका कहना है कि अगर शिकायत देने थाने आए लोगों से इसी प्रकार की घटनाएं होगी तो आम जन इंसाफ के लिए कहा जाएगा।

प्रवासी नेता संतोष यादव ने कहा कि पुलिस आयुक्त ने मामले को संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। मगर निचले स्तर के अधिकारियों ने अपने साथियों को बचाने का इस मामले में भरपूर प्रयास किया है। केवल एक ही पुलिस कर्मचारी को लाइन जारी कर दिया है। बाकि पर अभी तक कोई कार्यवाही करने से बच रही है।

पीडि़त विनय कुमार ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अन्य पुलिस कर्मचारी बलवान, रोहतास, गिरीश, जनक पर कार्यवाही नहीं की जाएगी और दर्ज मामले में और धाराएं नहीं जोड़ी जाएगी तो प्रवासी, पूर्वांचल समाज, आरडब्ल्यूए कपड़ा कालोनी, डबुआ कालोनी व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी पंचायत कर एक बड़ा प्रदर्शन करेंगें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *