जल संरक्षण को लेकर रैली का आयोजन

0
1859
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 June 2019 : भारत विकास परिषद् नारायण शाखा (फरीदाबाद) द्वारा शनिवार, 8 जून को जल संरक्षण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा तिवारी, सचिव पंकज सक्सेना, पूर्व सचिव निखिल गर्ग, पूर्व कोषाध्यक्ष रोहतास राजलीवाल, उपाध्यक्ष पवन तुलसियान, उप महिला संयोजिका रूचि सक्सेना, और कार्यकारिणी सदस्य गौरव शर्मा के साथ नारायण शाखा द्वारा चलाए जा रहे युगशीला शिक्षा केन्द्र और सिलाई केन्द्र की बच्चियों ने रैली में जल के बचाव व जल ही जीवन है, जल है तो कल है के नारे लगाते हुए संतोष नगर से रैली की पैदल शुरुआत की। रैली का समापन सैक्टर 37 के मार्केट के पास किया गया। रैली के सफल आयोजन को लेकर भारत विकास परिषद की शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा तिवारी ने बताया कि नारायण शाखा के सभी सदस्यों ने रैली को सफल बनाने के लिए जो प्रयास किया है, वहर निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण आज हमारे लिए बहुत बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। इसलिए हम सभी को जल को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए और रैली के माध्यम से हमने लोगों को इसी के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जल संरक्षण के लिए प्रयास करने चाहिए, क्योंकि जल ही जीवन है। अगर जल संचय नहीं करेंगे, तो वो दिन दूर नहीं, जब हम पानी की बूंद-बूंद को तरसेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here