February 22, 2025

‘नो मोर पाकिस्तान’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

0
654
Spread the love

Faridabad News, 14 July 2019 : शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी, साईधाम फरीदाबाद के प्रांगण में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता फोरम हरियाणा चैप्टर द्वारा ‘नो मोर पाकिस्तान’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डा. शमशेर सिंह आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दों पर देश के प्रत्येक नागरिक को एक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक नासूर है और भारत ही उस नासूर को काट सकता है। पाकिस्तान जिस प्रकार उग्रवाद को बढ़ावा दे रहा है, उससे पूरे विश्व पर संकट मंडराने लगे हैं और यह हमारे लिए भी एक संवेदनशील विषय है। डा. आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का देश की सत्ता में आना देश की सुरक्षा के लिए अच्छा। उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर पुन: काबिज होगी। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने कहा कि राष्ट्र निर्माण अच्छे समाज से है और समाज का निर्माण व्यक्ति विशेष से है। अत: सर्वप्रथम अच्छे राष्ट्र निर्माण के व्यक्ति का चरित्र निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है। संस्था के सचिव गोलक बिहारी राय ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमें अपने देश को सशक्त बनाना है, रही बात पाकिस्तान की तो, उसको जो पाल रहा है (चीन) वही खा जाएगा। संगोष्ठी का समापन शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल अपने अध्यक्षीय भाषण के साथ करते हुए आरएसएस एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को वापिस लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा चोरी की लड़ाई करता है, उसमें कभी आमने-सामने लडऩे की हिम्मत नहीं है। हमें इंसानियत को समझना चाहिए और उग्रवाद पर नियंत्रण लगाना है, जिसको पाकिस्तान पाल-पोष रहा है। अंत में उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंच संचालन डा. आर डी शर्मा ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डा. शमशेर सिंह आर्य, श्रीमती रेशमा सिंह, ईश्वर चंद सरदाना, अनिल कुमार गर्ग, गोलक बिहारी राय, राजपाल सिंह एवं राजेन्द्र सिंह एडवोकेट एवं आयोजक श्रीमती दर्शना गुप्ता का शॉल पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. सतीश आहूजा, रेखा शर्मा, दीपिका शर्मा, आर डी शर्मा, एम एल मेहता, एस के माथुर, प्रिंसीपल बीनू शर्मा, किशोर शर्मा, विकास मल्होत्रा, विकास रॉय, रंजन आदि शामिल थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *