Faridabad News, 22 Nov 2018 : ग्रेन्ड कोलम्बस इन्टरनेशनल स्कूल में गुरूपर्व के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हें-मुन्हें बच्चों ने दस गुरूओं के ऊपर एक सुंदर लयबद्ध कविता द्वारा किया गया। पंच प्यारों ने गुरू नानक जी के दस सिद्धांतों को प्रस्तुत करके जीवन में उनका पालन करने की प्रेरणा दी। छात्र. छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शबद ने सबको भाव विभोर कर दिया। विद्यालय के निर्देशक श्री सुरेश चंद्र जी ने बच्चों को दस गुरूओं के महत्त्व को बताते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने इन पर्वों के विषय में बताते हुए कहा कि ये त्योहार आपसी प्रेम भाव को बढ़ाते है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋचा पुरी जी ने बताया कि गुरू का स्थान हमारे जीवन में सर्वोच्च है। उनके बताए हुए सिद्धांतों के आधार पर ही हमारा जीवन सफल होता है। श्री सुरेश चंद्र व प्रधानाचार्या जी के द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित करने के पश्चात् छात्रों को कड़ा प्रशाद बाँटा गया।