स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

0
776
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : जिला के गांव अटाली में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जाटव समाज संघर्ष सुधार समिति की तरफ के किया गया। ‌श्रद्धांजलि सभा में अनुसूचित जाति / जनजाति राष्ट्रीय आयोग, भारत सरकार की सदस्य (कु0) डॉ. स्वराज विद्वान ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. स्वराज विद्वान ने कहा कि स्वर्गीय अडल बिहारी वाजपेयी हमेशा अपने विचारों के रूप में हमारे दिलों में जिन्दा रहेंगे। उन्होंने सदैव देश के विकास और गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम किया। आज देश में गरीबों के लिए चल रही विभिन्न योजनाएं स्वर्गीय अटल जी की देन है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने और उनके खाने के लिए मिडे डे जैसी योजना को शुरू करने का काम स्वर्गीय अटल जी ने किया। गांवो को शहरों से जोडने और आवागमन की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रधानमंंत्री सडक योजना को स्वर्गीय अटल जी ने शुरू किया। जिसके कारण आज हम गांव से शहर और शहर से गांव आसानी से आ – जा सकते है। देश में सिंचाई की समस्याओं को दूर करने के लिए स्वर्गीय अटल जी ने देश की नदीयों को आपस में जोडने का काम किया। जिस कारण आज हर गांव, हर खेते तक पानी पुहंच रहा है। स्वर्गीय अटल जी ने राजनिति से उपर उठकर देश की सेवा की। देश की सुरक्षा करते समय जो सैनिक शहीद होते है आज उनका पार्थिव शरीर पूरे मान- सम्मान के साथ उनके घर तक पहुंचाया जाता है और उनके परिवार की हर संभव मदद सरकार दवारा कि जाती है। ये नित‌ि भी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। देश में दलितों के उत्थान के लिए सबसे ज्यादा काम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुआ। उन्होंने कहा हम अटल जी के विचारों को अपने दिलों में जिंदा रखे और उनके बताए रास्ते पर चले यहीं इस महापुरूष को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होनें कहा ‌ कि स्वर्गीय डॉ. भीमराव अंबेडकर और स्वर्गीय अटल ‌ जी दोनो ही उच्च कोटी के विद्वान थे और दोनों ने ही देश को आगे ले जाने का काम किया। वहीं पृथला विधानसभा से विधायक टेकचंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश को स्वर्गीय अटल जी की कमी हमेशा खलती रहेगी। देश को विदेशो में सम्मान दिलाने का काम स्वर्गीय अटल जी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में अम्बेडकर प्रतिष्ठा केन्द्र भारत सरकार के सदस्य रामरतन,समिति के प्रधान रघुबीर सिंह, दिनेश मलिक पूर्व चैयरमेन, प्रशासन की तरफ से एमएल रोहिल्ला एसई बिजली विभाग , राजेश कुमार उपमंडल अधिकारी (ना0) बल्लवगढ, बलबीर सिंह एसीपी पुलिस विभाग बल्लवगढ सहति अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here