Faridabad News : अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘‘निर्माण एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर’’ के तहत तेरापंथ महिला मंडल व तेरापंथ कन्या मंडल फरीदाबाद की ओर से बल्लबगढ़ स्थित मानव विद्या निकेतन स्कूल के छात्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नैतिक कहानी सरिता भंसाली द्वारा, शारीरिक स्वच्छता नेहा जैन द्वारा, पर्यावरण स्वच्छता के बारे में सुमंगला बोरड द्वारा छात्रों को नैतिकता और स्वच्छता का ज्ञान दिया गया। सभी बच्चों ने स्वयं स्वस्थ-स्वच्छ रहने का व अपने स्कूल व घर के आसपास साफ-सफाई रखने की शपथ ली। शपथ श्रीमती कमला लूनिया ने दिलाई।
इस अवसर पर 101 छात्रों को जर्सी प्रदान की गई। इस मौके पर मानव सेवा समिति के उपाध्यक्ष रोशन लाल बोरड व मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा व प्रिंसिपल दिव्या ने स्वच्छता के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर अंजू वेद, रन्जू नोलखा, प्रभा बांठिया, शर्मिला वेद, ज्योति धारीवाल, पुष्पा, कविता, सानू, रुचि, रिचा, रोहन ने स्वच्छता गान गाया व बच्चों को शपथ दिलाई। संचालन मंत्री ललिता वैद ने किया।