Faridabad News, 12 March 2019 : श्री महाराज अग्रसेन फाऊंडेशन फरीदाबाद रजि द्वारा चतुर्थतीय सर्वजातिया सामूहिक विवाह का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला, आर्य नगर, सराय ख्वाजा फरीदाबाद में किया गया। जिसमें लगभग 400 आवेदक ने अपना पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर 17 जोडो का मिलान हुआ है। जिनमे से आज 15 जोडो का सभी रीति रिवाजो के साथ विवाह करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. सुशील गुप्ता राज्यसभा सांसद आप पार्टी, विधायक ललित नागर, गिर्राज शर्मा लोकसभा प्रभारी आप, ओमप्रकाश गुप्ता पलवल, श्री गोविंद गोयल एडवोकेट ने सभी जोडों को अपना आशीर्वाद दिया। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने दी।
इस मौके पर संरक्षक लाला रमेश चन्द गर्ग, लाला मदन लाल जिंदल, लाला विनोद कुमार “र्” तम्बाकू वाले, लाला सुनील गोयल प्रधान अग्रवाल सभा, लाला विजय कुमार अग्रवाल, लाला बुद्ध प्रकाश तायल, लाला बिरेन्द्र प्रकाश गोयल, लाला अमन गोयल, जिला अध्यक्ष आप व्यापारी संगठन फरीदाबाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस विवाह समारोह में शामिल होने वाले जोंडो को श्री महाराज अग्रसैन फाऊंडेशन फरीदाबाद घर गृहस्थी का सभी सामान दिया गया। जिसमें फरीदाबाद के समाजसेवियो का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है।
देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने बताया कि इस सामुहिक विवाह को सफल बनाने में सभी समाजसेवियों, राजनेताओं व उद्योगपतियो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके लिए हम उनका आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि श्री महाराज अग्रसेन फाऊंडेशन फरीदाबाद रजि हर वर्ष इस तरह के सामूहिक विवाह का आयोजन करती है ताकि उन गरीब लोगो का विवाह हो जाये जो कि दान दहेज के चलते अपना विवाह नहीं करवा पाते है।
इस अवसर पर उपप्रधान सोनू गोयल, नितिन बिंदल, जितेन्द्र गोयल, सोनू मंगला, अंकित गोयल, धीरज गोयल, पंकज गर्ग, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, महासचिव कृष्ण अग्रवाल, जितेन्द्र गर्ग, संजीव सिघला, तरूण सिंघला, सचिव लव सागर, विष्णू वाष्र्णेय, विनोद गिरी, रविन्द्र गोयल, प्रमोद गर्ग, मनोज गोयल, भुवनेशवर गर्ग, देवेन्द्र अग्रवाल एडवोकेट, विनोद मंगला, विवेक सिंघला, हिमांशु गर्ग सहित कार्यकारिणी सदस्य राहुल गुप्ता, सुशील गर्ग, जितेन्द्र गुप्ता, केदार अग्रवाल, सुशील गर्ग, हीरा लाल पारीक, पवन गर्ग, केदार नाथ सिंघल राधे राधे, वैभव सिंगला, संजय गोयल सैक्टर 37, अशोक कुमार मित्तल, सुरेन्द्र बांगा गीता कालोनी, सुनील कुमार गोयल, गोपाल कश्यप, विनीत सिंघल, संजय अग्रवाल अग्रवाल स्वीटस, मिथलेश मिश्रा, नवीन कुमार गर्ग, चमन मंगला, प. कृष्ण कुमार, मुकेश गर्ग राजू, राकेश जिंदल, प. कृष्ण कुमार, मुकुश कुमार सिंघल, बाबा टैन्ट हाऊस , प्रकाश पाठक, सतीश हलवाई एवं कैटर्स, विकास अग्रवाल, खेमचंद गोयल अपना आर्ट सैक्टर 37, हरीश गर्ग, पवन गोयल, निखिल गोयल प्रेस फरीदाबाद, पंकज गोयल आदि मौजूद रहे और सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।