February 21, 2025

गढ़वाल सभा रजि कार्यकारिणी की एक अहम बैठक का आयोजन

0
Garval
Spread the love

Faridabad News, 15 April 2019 : गढ़वाल सभा रजि कार्यकारिणी की एक अहम बैठक एनएच-2 स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता गढवाल सभा के अध्यक्ष देव सिंह गुंसाई ने की। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपप्रधान एम.एस.असवाल, उपप्रधान राजेन्द्र सिंह नेगी, महासचिव सुरेन्द्र रावत, सचिव विनोद नोटियाल, शिक्षा सचिव महेन्द्र सिह बिष्ठ, कोषाध्यक्ष योगेश बुढाकोटि, उप कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव बलवंत सिंह नेगी, संगठन सचिव दिग्विजय सिंह रणावत, प्रचार सचिव सुनीता नेगीउपस्थित रहे।

प्रधान ने बताया कि बैठक में सभी की सहमति से यह प्रस्ताव पारित हुआ है कि आम सभा की नये सदस्य फार्म 20 अप्रैल तक दिये जायेंगे और 25 अप्रैल तक फार्म जमा कराने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही 28 अप्रैल 2019 को रविवार प्रात: 10 बजे आम सभा द्वारा कार्यकारिणीभंग की जायेगी और चुनाव अधिकारी का चयन सर्वसहमति से किया जायेगा। इसके बारे में रजिस्ट्रार फरीदाबाद कार्यालय में पत्र के माध्यम से चुनावमें किसी भी विवाद से बचने के लिए और चुनाव सम्पन्न रूप से कराने हेतू चुनाव प्रक्रिया अपनी देखरेख में सम्पन्न कराने हेतू रजिस्ट्रार फरीदाबाद से निवेदन किया जायेगा और उसकी एक प्रतिलिपि फरीदाबाद उपायुक्त को भी भेजी जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *