Faridabad News, 29 Oct 2018 : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-16 ए फरीदाबाद के कामर्स संकाय में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी विभागों से करीब 30 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने किया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने देश को तरक्की की राह पर लाना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ना होगा। इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक को पूर्ण इमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निर्वाह करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं। इसलिए सबसे पहले इस अभियान की शुरूआत इन्ही से करना बेहतर होगा । इस अवसर पर कामर्स विभागाध्यक्ष डा. सीएस वशिष्ठ ने भी छात्राओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने के लिए प्रेरित किया। आशुभाषण प्रतियोगिता में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा स्नेह ने प्रथम स्थान, बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा दीपशिखा ने द्वितीय स्थान एवं बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा रीतिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अस्सिटेंट प्रोफेसर, प्रीति अरोड़ा, श्रीमति रूपम डोरा, डा. रेनू यादव एवं ओरिएंटल इंश्योरेंस से गिरीश खुराना एवं मुकेश गुप्ता मौजूद रहे।