Faridabad News : बल्लभगढ़ सेक्टर-3 के जाट भवन में तलवार फाउंडेशन द्वारा एनुअल डे एंड दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में डांस फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वही इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने डांस किया और महिलाओं ने फैशन शो के माध्यम से अपना हुनर दिखाया। इस कार्यक्रम में विशेष बात ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का रहा इसका परिमाण छोटे-छोटे बेटियों द्वारा सांस्कृतिक डांस कर दिखाया।
वही फाउंडेशन की अध्यक्ष धर्मवती शर्मा ने बताया कि वह फाउंडेशन को पिछले 7 सालों से चला रही है और अपने इस फाउंडेशन में महिलाओं को आगे पढ़ने के लिए सिलाई कढ़ाई और रोजगार करने केे बारे में सिखाती है। उनका कहना है कि जो महिला घर में रहे कर आगे बढ़ना चाहती है और अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती है। वो ऐसी महिलाओं को अपने फाउंडेशन में जोड़कर उनको रोजगार और आगे बढ़ने की की ओर रास्ता देती है। वही उन्होंने बताया कि जो परिवार गरीब है और अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकता ऐसे परिवार के बच्चों को वह अपने फाउंडेशन द्वारा पढ़ाती है और उनका पूरा खर्चा फाउंडेशन उठाया जाता ह। वही अध्यक्ष धर्मवती शर्मा ने बताया कि महिलाओं को कमजोर नहीं समझना चाहिए उन्हें आगे बढ़ने की राह देनी चाहि। जिससे महिलाएं भी अपने परिवार का पेट पाल सकते और आगे बढ़ा सकें।