Faridabad News : K.L Mehta Dayanand collage for woman में ‘एथलिट स्पोर्ट्स मीट’ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि M.C.F Commissioner श्री मोहम्मद शाइन आईएएस ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री मोहम्मद शाइन आईएएस ने कहा कि छात्राओं का यह जोश देख वो भी दंग रह गए व उन्होंने विद्यार्थियों के हौसले की तारीफ़ करते हुए सभी को आगे बढ़ने और सभी विद्यार्थयों के मंगल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहाकि कॉलेज की बॉउंड्री को अडॉप्ट करके हरित पट्टी बनायीं जाये और नाले की सफाई जल्द से जल्द कराई जाएगी इस बात का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर दयानन्द शिक्षण संस्थान की अध्यक्षा श्री मति विमला मेहता, वाईस प्रेजिडेंट श्री आनंद मेहता, डायरेक्टर ऑफ़ सेल्फ फाइनेंस श्री मति शुभ मेहता, प्रिंसिपल डॉ. वंदना मोहला, डॉ. मंजू खन्ना, संगीता अदलखा, कमलप्रीत वर्मा, डॉ. शील व् सभी स्टाफ मेंबर उपस्तिथ थे। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. वंदना मेहता ने स्पोर्ट्स की एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी बच्चो की उपलब्धियों की प्रशंसा की।
खेल प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहा –
50M रेस में शाब्रुन 1st, काजल 2nd और रूबी ने 3rd स्थान प्राप्त किया।
100M रेस में शाब्रुन 1st, सौम्या 2nd और ज्योति ने 3rd स्थान प्राप्त किया।
200M रेस में सौम्या 1st, शीतल 2nd और रूबी ने 3rd स्थान प्राप्त किया।
Skipping Race में प्रियंका 1st, काजल 2nd और भावना ने 3rd स्थान प्राप्त किया।
Spoon & Lemon Race में आयुषी 1st, गीता 2nd और कीर्ति 3rd रही ।
Shotput Throw में सपना 1st, भावना 2nd और दिव्या 3rd रही।
Javlin Throw में भावना 1st, चंचल 2nd और अंजलि 3rd रही।
Discuss Throw में संजू 1st, सपना 2nd और मोनिका सैनी 3rd स्थान प्राप्त किया।
Jumping Events (Long Jump) में शाब्रुन 1st, शीतल 2nd और संजू 3rd रही।
High Jump में शाब्रुन 1st, शशि 2nd और सपना ने 3rd स्थान प्राप्त किया।
Annual Sports Day पर शाब्रुन B.Sc 1st ने पर बेस्ट एथलिट का अवार्ड प्राप्त किया।
रंगारंग कार्क्रम की प्रस्तुति में ‘हरियाणवी नृत्य’, ‘ताईकमांडो प्रदर्शन’, ‘योगा शो’ और ‘एरोबिक्स’ के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने टैलेंट को प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।