गांव नीमका में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का आयोजन

0
1655
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : महिला एवं बाल विकास परियोजना, अधिकारी ने बताया कि जिला के गांव नीमका में बेटी बचाओ बेटी पढ़़ाओ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसे मनाने का उद्देश्य लिंगानुपात को बढ़ाना, लड़कियों की शिक्षा में उन्नति एवं उन्हें सशक्त करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बेटियों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीण महिलाओं को बताया गया। जिन परिवारों में पहली लड़की का जन्म हुआ है उन परिवारों की ऐसी 12 महिलाओं को किट देकर सम्मानित किया गया। आंगनवाड़ी वर्करों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम के अन्त में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की जागरूकता रैली निकाली गई तथा गांव की महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के बारे शपथ भी दिलवाई गई। इस कार्यक्रम में सुपरवाईजर पिंकी शर्मा, मधु तथा माया के अलावा आंगनवाड़ी वर्कर व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here