त्रिवेणी हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन

0
2072
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद-गुडग़ांव रोड स्थित त्रिवेणी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्रात: 10 बजे से हवन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नारायण दास, राजपाल दास, त्रिलोक दास, मुकेश धामा, महेश फागना, कमलेश शास्त्री, हरजिन्दर शर्मा, देवीलाल, सतपाल, सूरजपाल, रवि, जगदीश एवं पूर्व एसीपी मलिक, तहसीलदार प्रभाकर, डीएसपी सीआईडी श्रीओम आदि ने विशेष रूप से शिरकत की। ज्ञातव्य है कि बडख़ल-गुडग़ांव रोड स्थित इस मंदिर में हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति बैठे स्वरूप में बनाई गई है। जिसकी ऊंचाई 108 फीट है। इस मूर्ति की भव्यता को देखकर विदेशों से लोग आते हैं। मंदिर कमेटी के महंत खेमचंद नेे बताया कि एशिया की बैठे स्वरूप में यह हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति है और यहां पर प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है। कुछ काम डेंटिंग-पेंटिंग का मूर्ति का रह रहा है, जोकि 8 महीने के अंदर हो जाएगा। इसके बाद यह मूर्ति देशभर के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी और फरीदाबाद का गौरव कहलाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रबंधन द्वारा हर वर्ष हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाती है और इस अवसर पर भंडारे एवं हवन यज्ञ किया जाता है। जिसमें आसपास के सैंकड़ों लोग आहूति डालने आते हैं और उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here