भोले बाबा के भंडारे प्रसाद का आयोजन

0
766
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Aug 2021 : आज बिजली निगम के 66 केवी गुरुकुल सब स्टेशन पावर हाउस के प्राँगण में अपने बिजली कर्मचारियों की सलामती एवम देश और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे तथा साथ ही बिजली निगम में कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर पूर्ण विराम लगे इसके लिये हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोले बाबा के भंडारे प्रसाद का आयोजन सुबह की पूजा पाठ से शुरू हुआ और प्रसाद कार्यक्रम प्रभु इच्छा तक जारी रहा। जिसमे हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कमेटी के नेता सतीश छाबड़ी, प्रधान लेखराज चौधरी सहित समस्त मथुरा रोड स्टाफ कर्मियों के सहयोग से किया गया। तथा प्रसाद वितरण एवं ग्रहण कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना संग कर्मचारी नेता कर्मवीर, विनोद, सुनील, मदनगोपाल सहित फरीदाबाद सर्कल के अधीक्षक अभियन्ता नरेश कुमार कक्कड़ व चारों कार्यकारी अभियंता जिनमे ओल्ड फरीदाबाद से अमित कंबोज, ग्रेटर फरीदाबाद की उर्मिला ग्रेवाल, एनआईटी फरीदाबाद के गौरभ चौधरी, बल्लभगढ़ के नीरज दलाल आदि कार्यकारी अभियन्ता भंडारे प्रसाद के अवसर पर मौजूद रहे। इस मौके पर सुनील कुमार, नरेंदर फोरमैन, अशोक फोरमैन, नारायण, पुष्पेन्द्र, सुरेंदर, जिलेसिंह, विनोद शर्मा, मुकेश, सुमेश आदि काफी संख्या में कर्मचारियों ने भंडारे प्रसाद वितरण में सहयोग कर कार्यभार संभाले रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here