Faridabad News : “ख़्याल अपने बुजुर्गों का” इस सोच के साथ फरीदाबाद पुलिस ने दक्ष फाउंडेशन के साथ व एस.एफ, लॉयंस क्लब, परफेक्ट बेक, कॉसमॉस इंडस्ट्रीज, आर्टेमिस हॉस्पिटल आदी के साथ सम्मिलित हो कर मकर संक्रान्ति के दिन बहुत ही शानदार आयोजन किया। यह कार्यक्रम फरीदाबाद पुलिस लाईन सैक्टर 30 में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चाला।
‘आशीर्वाद’ ड्राइंग कॉम्पटीशन से शुरुवात करते हुए कार्यक्रम में सभी अतथियों को पगड़ी पहना कर एक अनोखे तरीके से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री भूपेंद्र सिंह डीसीपी सेंट्रल, श्री विष्णु दयाल डीसीपी बल्लभगढ़ , श्री देवेंद्र यादव एसीपी हेड क्वार्टर, श्री राजेश कुमार ए सी पी क्राइम ब्रांच और श्री नरेश लाकड़ा कमाडेंट 67 बटालियन BSF, MLA रोड, ML अरोड़ा डी.एल.एस.ए. के कोऑर्डिनेटर श्री गुप्ता जी, डॉ MP सिंह, MP रंगूठा जी, ए.सी.पी क्राईम, राजेश चेची, एवम् कुछ अन्य अतथियों ने बुजुर्गों को उनके लिए महत्व जानकारी दी। इसके साथ ही बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए एक मोबाइल ऐप (KAB) की शुरुआत की गई। इसी के साथ आर्टेमिस हॉस्पिटल द्वारा बुजुर्गों के लिऐ एक विशेष हैल्थ कैम्प का भी आयोजन हुआ। मुख्य रूप से लगाए गए इस कैम्प में बीपी, शुगर, ई.सी.जी, आई चेकअप, हार्ट चेकअप और बोन डेंसिटी चैक किया गई।