Faridabad News, 06 March 2019 : केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर कॉलेज की दो यूथ रेड क्रॉस यूनिट तथा दो N.S.S यूनिट द्वारा आयोजित किया गया| सेक्टर 9 स्थित रोटरी ब्लड ने बैंक रक्त एकत्रित किया| छात्राओं में रक्त देने का जुनून देखते ही बनता था| पूरे दिन रक्त देने वाली छात्राओं की भीड़ लगी रही| छात्राएं शहीदों की याद में देशभक्ति के लिए रक्तदान करना चाहती थी| काफी छात्राओं को कम वजन कम हिमोग्लोबिन तथा ब्लड प्रेशर के कारण रक्तदान करने से मना कर दिया गया| सुबह 9:30 बजे कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वंदना मोहला ने रिबन काटकर कैंप का उद्घाटन किया| 110 छात्राओं ने रक्तदान किया| 1 दिन पहले छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए लेक्चर का आयोजन किया गया जिसको डॉक्टर अंशु गुप्ता ने संबोधित किया| इस अवसर पर रेडक्रॉस तथा एनएसएस के इंचार्ज श्रीमती अलका श्रीमती अर्चना दुआ डॉक्टर संगीता कुलश्रेष्ठ तथा श्रीमती सुदेश उपस्थित रहे यह रक्तदान शिविर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के सहयोग से आयोजित किया गया|