अलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा पाली क्रेशर जोन में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
1146
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : अलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा पाली क्रेशर जोन में रक्तदान शिविर, नेत्रदान एवं हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पाली क्रेशर जोन के प्रधान एवं आम आदमी नेता धर्मबीर भड़ाना ने शिरकत की। भड़ाना ने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अलायंस क्लब ऐसी संस्था है जो न केवल देश में बल्कि विदेशों तक में कार्य कर रही है। संस्था हर वर्ष रक्तदान एवं हेल्थ चैकअप कैंपों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने लोगों से अपील की, कि जीते जी रक्तदान एवं जाते-जाते नेत्रदान हमको करना चाहिए। इन दानों से बढ़कर कोई दान नहीं है। भड़ाना ने कहा कि संस्था पुण्य कार्य कर रही है और हम सबको ऐसे कार्यों के लिए संस्था के प्रयासों को सराहना चाहिए एवं आगे आकर इस नेक काम में सहयोग करना चाहिए। चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने ब्लड डोनेशन कैैंप में रक्तदान कर लोगों को प्रेरणा दी। इस मौके पर अलायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला गवर्नर एस एम अरोड़ा द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। संस्था द्वारा गरीब बच्चों को कपड़े वितरित किए गए एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। संस्था के सुभाष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्यूआरजी हॉस्पीटल के सहयोग से लगाए गए हेल्थ चैकअप कैंप में ईसीजी, एक्यूप्रैशर पद्धति द्वारा इलाज लोगों का किया गया। मौके पर क्यूआरजी हॉस्पीटल के डॉक्टरों ने लोगों को परामर्श दिया और उनके टेस्ट भी किए गए। इस मौके पर अलायंस क्लब इंटरनेशनल के के जी अग्रवाल, संजय जैन, माया अग्रवाल, संगीता जैन, कौशल गोयल, अरविंद गुप्ता, राम भगत गर्ग, मनीष जैन, सुनील अग्रवाल एवं सुभाष गोयल के अलावा रघबर प्रधान, राजू पांचाल, जसवंत प्रधान, पप्पू सरपंच मोहब्ताबाद, नरेश सरपंच, नैमपाल भड़ाना, अमित ठाकुर, संजय भड़ाना, अशोक त्यागी, पप्पू बनिया, के वी भड़ाना, सरजीत भड़ाना, शीशपाल नंबरदार, जस्सी भड़ाना, निंदर भड़ाना, महेश भड़ाना, समरवीर चपराना आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here