Faridabad News : रक्तदान महादान है जिसका कोई दूसरा विकल्प नही है। युवा वर्ग विशेषकर युवक इस अभियान को आगे बढ़ाने मे सराहनीय योगदान दे रहे है और वे रक्तदान करके जरुरतमंद लोगो की जिंदगी को बचाते है ये उद्गार शिरडी साई सुमंगलम संस्थान सैक्टर-16ए फरीदाबाद के प्रधान एस पी सिंह ने सैक्टर-16 ए स्थित सांई मंदिर के प्रांगण में शिरडी सांई सुमंगलम संस्थान एवं रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे कहे।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान एस पी सिंह केे अतिरिक्त संस्था की पूर्व प्रधान मनु भागर्व, एम एल गोयल, वी पी गुप्ता, एस के सुखीजा के अतिरिक्त अन्य सभी स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य डा एम पी सिहं एवं रैडक्रास सोसायटी के सहायक जितिन शर्मा ने विषेष रुप से रक्तदाताओं का मनोबल बढाया।
रैडक्रास सोसायटी एवं शिरडी सांई सुमंगलम संस्थान के सहयोग से लगाये गये इस रक्तदान शिविर मे कुल 47 यूनिट एकत्रित किया गया।
शिविर के अंत मे संस्था के प्रधान एस पी सिंह द्वारा आष्वासन दिया कि भविष्य मे भी रक्तदान शिवरों का आयोजन कर इस पुण्य कार्य मे अपनी भागीदारी देगे। इसके अतिरिक्त उन्होने रैडक्रास को आष्वासन दिया दि संर्दी के मौसम मे प्रशासन द्वारा बनायें जाने वाले रैन बसेरों मे उनकी संस्था पूर्ण सहयोग करेगी।