Faridabad News : आज सड़क हादसों में शिकार होने वाले चोटिल व घायलों के लिए दक्ष फाउंडेशन व रोटरी क्लब ईस्ट ने 36 टोयोटा कंपनी में रक्तदान शिविर व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। जिसका विधिवत उद्घाटन कंपनी के चैयरमैन श्री जे पी नगर व शेखर नागर ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर दक्ष फाउंडेशन के निदेशक प्रवेश कंसल, रोटरी क्लब ईस्ट के प्रधान श्री तरुण गुप्ता, सचिव रेडक्रॉस बीवी कथूरिया, डॉ० MP सिंह, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह, रोटेरियन दीपक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। बीके हॉस्पिटल फरीदाबाद की ब्लड बैंक टीम ने इस रक्तदान शिविर में 72 यूनिट एकत्रित की। सर्वोदय हॉस्पिटल की टीम ने 200 कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच की। जे पी नागर में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि रक्तदान महादान होता है, इसीलिए इस नेक और पुण्य काम में सभी सामाजिक लोगों को आगे आना चाहिए। तरुण गुप्ता प्रधान रोटरी क्लब ईस्ट ने बताया कि वह जून माह में दक्ष फाउंडेशन और रोटरी क्लब आस्था के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों पर 20 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 1000 से ज्यादा ब्लड यूनिट बीके हॉस्पिटल व रोटरी ब्लड बैंक को देगें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को बचाया जा सके।