February 22, 2025

अचीवर्स सेंटर पॉइंट माल में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
blood
Spread the love

Faridabad News, 20 Jan 2019 : अचीवर्स सेंटर पॉइंट माल, सेक्टर-49 फरीदाबाद में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक “अचीवर्स सेंटर पॉइंट माल मार्किट एसोसिएशन” द्वारा “विशाल रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया।

संस्था के सचिव मनीष तनेजा बताया की इस विशाल रक्तदान शिविर के साथ महिलाओं के लिए मेमोग्राफी जाँच शिविर भी लगाया गया।

संस्था के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस शिविर में 100 यूनिट रक्त इकठा किया गया एवं 25 महिलाओं ने सफलता पूर्वक मेमोग्राफी जाँच शिविर में भाग लिया।

श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर बड़खल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा एवं महापौर नगर निगम फरीदाबाद श्रीमती सुमन बाला ने “शिविर” में पहुंचकर सभी का हौसला बढ़ाया एवं किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की।

इस अवसर पर इस शिविर को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर- 9 फरीदाबाद, भारत विकास परिषद् फरीदाबाद शाखा से अध्यक्ष अशोक गोयल एवं कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार से अध्यक्ष धरम बरेजा, सचिव रोहित बजाज, लव विज, रजित गुप्ता, अजय अदलखा; अग्रवाल सभा सेक्टर- 49, फरीदाबाद से अध्यक्ष अनिल बंसल एवं सचिव गोपाल गर्ग एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ से सुदर्शन नागर, पवन कुमार नागपाल, अशोक चौधरी, श्रीपाल शर्मा, किशन सिंह दहिया, विकास अग्रवाल, कामेश्वर सिंह, सतेंदर वशिष्ठ, कालिंदी हिल सोसाइटी से अशोक नागपाल, श्रीमती शिखा चुघ, आर. के. पांडेय, आशीष चुघ, सुनील मेहता, विनोद रहेजा, सुनील छाबरा एवं समाजसेवी प्रवीण चौधरी, अशोक काला एवं आस पास के सभी निवासियों का पूरा सहयोग मिला है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *