प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण का आयोजन

0
1374
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Sep 2019 : माननिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या, फरीदाबाद एवरसाइन और सूर्या ट्रस्ट के सहयोग से कॉलेज कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | कॉलेज के युथ रेड क्रॉस, एन एस एस, एन सी सी, स्पोर्ट्स, प्लेसमेंट सेल आदि के वालंटियर और कॉलेज के सभी विभागाद्यक्षों ने छात्र -छात्राओं के साथ उत्साहपूर्वक अपना सहयोग दिया| रक्तदान शिविर का शुभारम्भ केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी ने किया| केंद्रिय राज्य मंत्री कृष्णपाल जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे सामाजिक सरोकार के रूप में मानाने के लिए सभी संगठनों एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा का धन्यवाद किया| केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है, मोदी जी सादगी में विश्वास रखते है और सभी उत्सव के मौके को सेवा भाव से सामाजिक सरोकार और लोगो से किसी भी माध्यम से जुड़ कर मनाते है| केंद्रीय राज्य मंत्री ने कॉलेज छात्र छात्राओं के रक्दान के प्रति उत्साह की सराहना की| कार्यक्रम की अध्य्क्षता लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एम् एल अरोड़ा द्वारा की गयी| इस शिविर में रक्तदान शिविर प्रोजेक्ट के अध्यक्ष लायन आर पी हंस और बतौर विशिष्ट अतिथि लायन आर के चिलाना मौजूद रहे| प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया कि अलग अलग विशेष मौके पर कॉलेज विभिन्न संगठनों के साथ मिल कर रक्तदान, अंगदान, वृक्षारोपण आदि का आयोजन किया जाता है| सादगी और प्रेरणा के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी जी जन्मदिन के अवसर पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लगभग 171 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और साथ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृषणपाल जी के साथ कॉलेज कैंपस में १५ पौधे लगाए गए| प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या के सचिव आर पी हंस, फरीदाबाद लायंस क्लब एवर शाइन साइन के संरक्षक सतीश परनामी, प्रधान तरुण खरबंदा, अध्य्क्ष आर के गोयल, सचिव रवि मनचंदा, रेड क्रॉस के सचिव विकास, कॉलेज के यूथ रेड क्रॉस गर्ल्स विंग इंचार्ज डॉ विजयवनती, प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ सुनीति आहूजा, इमा इंचार्ज मुकेश बंसल, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ नरेंदर, एन एस एस बॉयज इंचार्ज जितेंदर ढुल्ल, एन एस एस गर्ल्स इंचार्ज अंजलि मनचंदा, एन सी सी गर्ल्स ए एन ओ कैप्टन सुनीता डुडेजा, एन सी सी बॉयज के सी टी ओ रवि कुमार, कॉलेज मेडिकल अफसर एक्स सी एम् ओ डॉ आर सी अग्रवाल का विशेष योगदान रहा| शिविर में पृथला विधायक टेकचंद शर्मा ने कॉलेज में रक्तदान कर रहे छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाया| इस मौके पर संतो के गुरुद्वारा के कैंप इंचार्ज आरुष गेरा और फाउंडेशन अगेंस्ट थलेसिमिआ के महासचिव रविंदर डुडेजा मौजूद रहे| शिविर के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने सभी को बधाई देते हुए धन्यवाद किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here