17 अप्रैल को साध्वी श्री जय प्रभा जी के सानिध्य में समारोह का आयोजन

0
2583
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 April 2019 : 2618 वां भगवान महावीर जन्म कल्याणक अहिसा यात्रा प्रणेता, शांतिदूत, महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री जय प्रभा जी ठाणा 6 के सानिध्य में एक समारोह का आयोजन 17 अप्रैल 2019 उको समग्र जैन समाज फरीदाबाद द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल शिरकत करेंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में के.सी.जैन उपस्थित रहेंगे। स्वागताध्यक्ष टी एम ललानी एवं समारोह अध्यक्ष राजकुमार जैन ओसवाल द्वारा की जायेगी।

यह जानकारी देते हुए श्री मुकेश जैन ने बताया कि अंहिसा रैली प्रात 8 बजे जैन स्थानक सैक्टर 7ई से तेरापंथ भवन से निकलेगी। प्रेरणा पाथेय एवं अन्य कार्यक्रमो का आयोजन 9.30 बजे से आरंभ होगा। श्री मुकेश जैन ने बताया कि निवेदक संस्थाएं जैन श्रेवताम्बर तेरापंथी सभा, श्री आत्मानंद जैन सभा, श्री स्थानकवासी जैन सभा सैक्टर 7, श्री स्थानकवासी जैन सभा सैक्टर 15, समग्र दिगम्बर जैन समाज है इसी तरह सहयोगी संस्थाएं जैन संघ महावीर इंटरनेशनल जेआईटीओ भारतीय जैन संघटना है। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल संपर्क सूत्र के रूप में बहादुर सिंह दुगड कार्यक्रम संयोजक, विजय नाहटा अध्यक्ष, मुकेश बोथरा मंत्री से प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here