Faridabad News, 19 Oct 2019 : आशा ज्योति विद्यापीठ (साहुपूरा सैक्टर-65) में शुक्रवार दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के दाँतों की जाँच की गई। शिविर में जाँच के लिए डॉ. पंक्ति कुकरेजा, डॉ॰ दीपिका और डॉ॰ रूचिका गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में नर्सरी कक्षा से लेकर ग्याहरवीं कक्षा तक के बच्चों के दाँतों की पूरी तरह जाँच की गई और जिन बच्चों के दाँतों में कमी या बिमारी पाई गई उन बच्चों को दवाइयाँ भी दी और दाँतों को स्वस्थ्य व चमकिले रखने के उपाय भी बताए गए। वही शिविर में जांच कर रहे डॉक्टरों ने बच्चों को बताया की हमें अपने दांतों को सुबह और शाम रोजाना साफ करना चाहिए और समय-समय पर डॉ. के पास जाकर जाँच करवानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया की हमें खाने में मीठी चीजों, चोकलेट आदि अधिक मात्रा में नहीं खानी चाहिए क्योंकि ये दांतों को नुक्शान पहुंचाती है। वही उन्होने बताया की जब खाना खाते है कुछ खाना हमारे दांतों बीच फंस जाता है जिसके कारण हमारे दाँत खराब हो जाते हैं इसलिए हमें हमेशा अपने दांतों की सफाई करनी चाहिए। वही इस शिविर में विद्यालय के अध्यापकों ने भी अपने दाँतों की जाँच करवाई। वही इस कैंप में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति इन्दु अग्रवाल ने शिविर में आरए सभी डॉक्टरों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके इस समाजिक सेवा भाव की खूब सराहना की। उन्होंने कहा की जीवन में पहला सुख निरोगी काया है अगर आँखें गई तो संसार गया, दांत गए तो स्वाद गया और कान गए तो जीवन का रस गया। इसलिये हमें स्वस्थ्य रहना चाहिए।