Faridabad News, 19 Jan 2019 : सेंट पीटर कान्वेंट स्कूल सेक्टर 88 में एकाडिमिक सब्जेक्ट बेस के आधार पर एग्जीबिशन का आयोजन विद्यालय की मैनेजर अनुपा मारिया और प्रिंसिपल नैंसी एलजावेद के द्वारा किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री और दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की बैंड के द्वारा मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट करके मुख्य स्थान तक ले जाया गया और बाद में विद्यालय की प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई इस अवसर पर विज्ञान सामाजिक विज्ञान कला अंग्रेजी हिंदी गणित सभी विषयों की बारीकियों को विद्यार्थियों और अध्यापकों तथा अभिभावकों के सहयोग से बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावकों को बुलाकर एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें अनेकों पुस्तकों के लेखक और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि विद्यार्थी ही हमारा देश का भविष्य है 5 से 7 साल तक की उम्र में सभी माता-पिता को विद्यार्थियों के अंदर संस्कार डाल देने चाहिए क्योंकि बड़ी उम्र में विद्यार्थी परिपक्व हो जाते हैं और माता पिता तथा गुरु की बात को मानने में प्रतिकूलता जाहिर करते हैं जिसका परिणाम हमें आज भुगतना पड़ रहा है एमपी सिंह ने अपील की कि सभी माता-पिता को अपने बच्चों के साथ प्रतिदिन घंटा दो घंटा अवश्य गुजारना चाहिए हो सकता है वक्त की जरूरत के आधार पर माता-पिता दोनों ही वर्किंग हो लेकिन छोटे नादान बच्चों को आया के पास ना छोड़ कर उनकी दादी या नानी के पास छोड़ना चाहिए कई बार प्यार के अभाव में भी बच्चे भटक जाते हैं और गलत आदतों का शिकार बन जाते हैं डॉक्टर एमपी सिंह ने अपने जीवन के बारे में बताते हुए तथा अपने अनुभवों को शेयर करते हुए सभी अध्यापकों और अभिभावकों को उनके अधिकार क्षेत्र के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि हमें बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आपस में हमेशा तालमेल बिठाकर के ही रखना चाहिए कार्यक्रम को सभी अध्यापकों और अभिभावकों के द्वारा अत्यंत सराहा गया डॉक्टर एमपी सिंह ने विद्यालय के अनुशासन और विद्यार्थियों के द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी के बारे में दिल से प्रशंसा की और विद्यार्थियों से विषय से संबंधित अनेकों प्रश्न पूछकर उनके मन की बात को जाना और सही दिशा में दिशा-निर्देश भी किया