सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन

0
1262
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 July 2019 : नगर निगम की सेवाओं से विगत 30 जून को सेवानिवृत हुए पांच कर्मचारियों व 9 सफाई दरोगाओं का आज नगर निगम कार्यालय प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन नगर पालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य अभियंता डीआर भास्कर, कार्यकारी अभियंता धर्म सिंह नरवत, वित्त नियंत्रक विशाल कौशिक मौजूद रहे।

सेवानिवृत सफाई कर्मचारियों दलीप, नेपाल, राजेन्द्र, जगदीश व भरपाई तथा सफाई दरोगा सुन्दर, फकीरचंद, ओमप्रकाश रतन, शिवचरण, श्रीचंद, लालचंद, जगदीश व विमला को पुष्प मालाएं व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं वित्त नियंत्रक विशाल कौशिक द्वारा सभी कर्मचारियों को जीपीएफ की राशि कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर करने की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही सभी सेवानिवृत कर्मचारियों के सभी बकायाजात व पेंशन आदि का भुगतान कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की उपाध्यक्षा ब्रजवती, केन्द्रीय कमेटी की नेता कमला, सुभाष फेंंटमार, ऑडिटर बिशनस्वरूप तेवतिया, जिला प्रधान गुरचरण खाण्डिया, सचिव नानकचंद खैरालिया, सफाई कर्मचारी प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, सचिव सोमपाल झिझोटिया, अनिल चिण्डालिया, सुभाष चिन्डालिया आदि उपस्थित थे।
कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि नगर निगम की सेवाओं से पिछले वर्ष 2018 में 30 जून की सेवानिवृत कमर्मचारियों को अभी तक सेवानिवृति व पेंशन का लाभ नहीं मिला है। यदि निगम प्रशासन ने 15 दिनों में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों के सभी बकायाजात का भुगतान नहीं किया तो सफाई कर्मचारी 15 दिन के बाद नगर निगम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here