मानव रचना डेंटल कॉलेज में फेस्ट का आयोजन

0
2434
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 14 March 2019 : मानव रचना डेंटल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय फेस्ट के दूसरे दिन खासा उत्साह देखने को मिला। दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर स्थित एसआरडीसी, जामिया मीलिया इस्लामिया, ईएसआईसी और आईपी के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रंगोली, फेस पेंटिंग, वायर बेंडिंग, टैलेंट शो, नुक्कड़ नाटक, प्लास्टर मानिया जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह रहे नतीजे
नुक्कड़ नाटक में जामिया- पहला स्थान
फेस पेंटिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज- पहला स्थान
रंगोली में जामिया- पहला स्थान
वायर बेंडिंग में ईएसआईसी- पहला स्थान
प्लास्टर मानिया में मानव रचना डेंटल कॉलेज- पहला स्थान
टैलेंट शो—- सोलो सिंगिंग में जामिया पहला स्थान, डूएट और ग्रुप सिंगिंग में मानव रचना डेंटल कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया।
मानव रचना डेंटल कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह ने कहा, इस तरह के ईवेंट्स के जरिए छात्रों और अध्यापकों के बीच भी अच्छा रिश्ता बना रहता है, हर किसी को एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। मानव रचना डेंटल कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशिम अग्रवाल ने, बाहर से आए सभी छात्रों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here