Faridabad News, 10 June 2019 : उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के मार्ग दर्शन में भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार विगत सप्ताह 3 से 7 जून तक जिला की ग्रामीण बैंक शाखाओं में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत अग्रणी जिला कार्यालय, सिंडिकेट बैंक द्वारा विभिन्न बैंकों की ग्रामीण शाखाओं में 15 वित्तीय साक्षरता कैंपों का आयोजन किया गया।
मुख्य प्रबंधक डॉक्टर अलभ्य मिश्रा ने बताया कि उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार इन शिविरों में 2,000 से अधिक ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों हेतु विभिन्न ऋण सुविधायें, समय पर ऋण अदायगी के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
ये शिविर, सिंडिकेट बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि के साथ आयोजित किए गए और इन सभी कैंपों में ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक, राजीव गुप्ता, सिंडिकेट बैंक वित्तीय साक्षरता संस्थान के मुख्य सलाहकार एनएस विमल, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक वित्तीय साक्षरता संस्थान के मुख्य सलाहकार सुरेश आर्य तथा सुभाष कुमार अग्रणी जिला कार्यालय, फरीदाबाद सहित विभिन्न ग्रामीण शाखाओं के शाखा प्रबंधक ने भी भाग लिया।
इन कार्यक्रमों के अंतर्गत यह भी बताया गया कि जो भी जानकारी वित्तीय साक्षरता से संबंधित आपको प्रदान की जा रही है, वह आप अपने नजदीकी पड़ोसियों वह जानकारों को भी प्रदान करें जिससे कि बैंकों से होने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ उठा सके तथा साइबर क्राइम से बचा जा सके।