Faridabad News, 24 Sep 2018 : मानव जनहित एकता परिषद के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन संस्कार किड्स स्कूल संजय कालोनी, सेक्टर-23, फरीदाबाद में किया गया। नेत्र जांच शिविर में तारा नेत्र चिकित्सालय के द्वारा 560 आंख के मरीजों की जांच हुई, 350 मरीजों को मुफ्त चश्में व 18 मरीजों का चयन मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिए किया गया। आयोजक सचिन तंवर ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। समाज में सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को ऐसे आयोजन करने चाहिए जिससे जनता का भला हो सके। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से हन्नी बक्शी जिलाध्यक्ष, संजीव कुशवाहा, जितेन्द्र गुर्जर, किशनजीत डंग, पुष्कर, मंजीत सिंह, प्रभात आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन ललित मदान, राजेश मदान, जय शर्मा, संजीव तिवारी, अरुण मिश्रा, मनीष शर्मा, सुनीत यादव, यशवंत मौर्य, सुमित रावत, अमन अग्रवाल, संतोष यादव, गीता मौर्य, ज्योति बब्बर, शैली बब्बर, राजकुमार, अवधेश ओझा, प्रियंका भारद्वाज आदि मौजूद थे।