Faridabad News : पंजाबी विकास सभा(रजि) जवाहर कालोनी, एन आई टी फरीदाबाद के द्वारा लॉयंज क्लब मैत्री फरीदाबाद के सोजन्य से निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन न्यू लाईट सी0 सै0 स्कूल, सारन स्कूल रोड, जवाहर कालोनी, फरीदाबाद में आयोजित किया गया जिसमें 295 नैत्र रोगियों निशुल्क निरिक्षण किया गया जिसमें से 55 मोतिया बिन्द के रोगियों को निशुल्क आप्रेशन की सुविधा प्रदान की गई जिनका आप्रेशन लॉयंज अस्पताल व रिसर्च सैन्टर नई दिल्ली में निशुल्क किया जायेगा।
इस अवसर पर श्रीमान वेद प्रकाश (एस एच ओ थाना सारन) व श्री रवि गांधी बतौर मुख्य अथिति रूप में उपस्थि रहे चिकित्सा शिवर का उद्धघाटन करने के पश्चात शिवर निरिक्षण किया व शिविर के सूचारू रूप से संचालित किये जाने को संतोष जनक पाया व आशवसन दिया कि भविष्य में पंजाबी विकास सभा द्वारा किये जाने सभी समाज सेवा के कार्यो में सदेव सहयोग करते रहेंगे।
पंजाबी विकास सभा के चेयरमेन सुरेन्द्र शर्मा, प्रधान त्रिलोक गुलयानी, वरिष्ठ सलाहकार श्री वेद प्रकाश ,वरिष्ठ उपप्रधान व न्यू लाईट पब्लिक स्कूल के चेयरमेन राजीव बतरा, महासचित भूषण मुन्जाल, कोषाध्यक्ष दर्शन लाल कुकरेजा, सरक्षक श्रीराम सिंह आहूजा व अन्य सभी पदाधिकारियों शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।
इस अवसर पर जवाहर कालोनी मार्किट ऐसोसियशन के प्रधान नीरज भाटिया, बन्नू मर्वत बिरादरी के प्रधान श्री सुन्दर लाल चुघ, सनातन धर्म सभा के प्रधान सतपाल मुन्जाल, ब्रहाम्ण सभा के प्रवकता अरविन्द भरद्वाज एवं सामाजिक संस्थाओं के पदा धिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोंग दिया। लांयज क्लब मैत्री के प्रधान लायॅन युगम सपरा, सचिस लायॅन अनिल सचदेवा, कोषाध्यक्ष लायॅन नवीन ग्रोवर पूर्ण सहयोंग रहा।
पंजाबी विकास सभा के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष दर्शन लाल कुकरेजा ने बताया कि सभा ने 11वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है जिसमें अब तक 3500 लोगों की नेत्रों की जांच हो चुकी है और 550 लोगों को निशुल्क लेंस सहित अप्रेशन करवा चुके हैं और आगे भी कई तरह के सामाजिक कार्य करते रहेंगे।