डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में बीबीए संकाय के द्वारा ‘गो-ग्रीन ड्राइव’ वृक्षारोपण का आयोजन

0
807
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Aug 2019 : एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के बी बी ए संकाय द्वारा सैनिक कॉलोनी, अरावली विहार के जी-ब्लॉक के पार्क आदि अलग-अलग जगहों पर ‘गो – ग्रीन ड्राइव’ वृक्षारोपण का आयोजन किया गया | इसमें बी बी ए संकाय के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया| इस गतिविधि को सफल बनाने के लिए बी बी ए संकाय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया| प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा ने बताया कि पर्यावरण के प्रति छात्रों को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से ऐसे अभियान को चलाया जा रहा है| वृक्षारोपण का आयोजन कॉलेज की सहायक प्रोफेसर निशा सिंह, मीनाक्षी कौशिक, और रश्मि राथुरी के देख रेख में संपन्न हुआ| इस अभियान में पीपल जामुन,नीम,गुड़हल,चंपा आदि के लगभग 100 पौधे लगाए गऐ| इन पौधों की देख-रेख की जिम्मेदारी भी विद्यार्थियों ने ली है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here