इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथरैपिस्ट द्वारा हैल्थ टॉक का आयोजन 

0
1068
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 29 Oct 2018 : ग्रीन वैली सेक्टर-42 में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथरैपिस्ट हरियाणा के डाक्टर विनोद कौशिक तथा वहां के रैजीडेंस वैलफेयर एसोएिशन द्वारा लोगों के लिए हैल्थ टॉक का आयोजन किया गया। इस हैल्थ टॉक की अध्यक्षता श्रीमति सीमा त्रिखा विधायक द्वारा की गई। इस हैल्थ तथा सोशल टॉक का उदेश्य लोगों को आज कल की जीवन शैली की वजह से हो रही बिमारियों से अवगत कराना तथा घर पर ही नियमित कुछ वर्जिश करके स्वंय को स्वस्थ रखना था। श्रीमति सीमा त्रिखा ने लोगों को दीपावली पर होने वाले प्रदूषण से बचने के लिए हरित दीपावली मनाने की प्रेरणा दी। डॉ.विनोद कौशिक ने विभिन्न प्रकार के प्राणायाम तथा गहरी श्वास,योगा अभ्यास सभी को करवाया तथा आज के युग में कैसे श्वास फिजियो योगा से प्रदूषण को टक्कर दी जा सकती है उसकी जानकारी दी। डॉ. विनोद कौशिक ने बताया कि उनकी संस्था रक्षा फिजियोयोगा एंड मार्शल आर्टस एकेडमी ट्रस्ट भी इस तरह के स्वास्थय जागरूकता कार्यक्रम समय समय पर करता रहता है। हर महीने विभिन्न बिमारियों से बचने के लिए अलग अलग जगह फिजियोथरैपी की जागरूकता तथा इससे होने वाले फायदों की जानकारी लोगों को देते रहते है। उन्होनें बताया कि बिना चिकित्सक की सलाह के लंबे समय तक दर्द निवारक दवाईयां खाने से शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इन सबसे बचने के लिए विभिन्न तरह के व्यायाम तथा योगासन अगर पियमित रूप से किए जाएं तो बिमारियां दूर हो जाती है। इस अवसर पर आरडब्लूए के अध्यक्ष सतीश मिश्रा,पूर्व अघ्यक्ष डॉ.सौरव राकेश,उपाध्यक्ष डॉ. गोविन्द तथा पवन खुराना ने श्रीमति सीमा त्रिखा का वहां के लोगों के पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर श्रीमति नमिता कौशिक फिजियोयोगा एक्सपर्ट,श्रीमति प्रिया,अनिल मिश्रा,श्री रहेजा,राजेश,श्रीमति कांता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here