मानव रचना में हेपेटाइटिस बी और सी टीकाकरण अभियान का आयोजन

0
1090
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Jan 2020 : मानव रचना डेंटल कॉलेज (फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसिस) की ओर से मुफ्त हेपेटाइटिस बी और सी टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत 400 से ज्यादा छात्रों और अन्य लोगों को हेपेटाइटिस बी और सी के इंजेक्शन लगाए गए और उन्हें इसके बारे में जागरूक भी किया गया। इस दौरान दिल्ली स्थित आईएलबीएस के डॉ. नीरज रायज़ादा की ओर से एक खास लेक्चर भी दिया गया, जिसमें हेपेटाइटिस बी और सी के प्रति अभी को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा, 400 मिलियन लोगों को हेपेटाइटिस है जिसमें से 85 प्रतिशत लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है। उन्होंने कहा, लोगों में जागरुकता की कमी है जिसकी वजह से हेपेटाइटिस बढ़ता जा रहा है। डॉ. नीरज ने कहा हर साल हेपेटाइटिस का चेक-अप करवाना चाहिए।

कार्यक्रम में मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरडीसी के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह, वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशिम अग्रवाल, डॉ. मीना जैन, डॉ. पूजा पनलवकर समेत फैकल्टी मेंबर्स और डेंटल कॉलेज के छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here