Faridabad News : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में हर साल मनाए जाने वाले दो दिवसीय टेक्निकल फेस्ट INNOSKILL-2018 का आज पहला दिन था। इस मौके पर कई उद्योगों, शिक्षाविदों, छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों से विजिटर्स ने हिस्सा लिया।
क्राब-स्वीडन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पेजे एमिलसन ने बतौर INNOSKILL-2018 के मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेजिडेंट डॉ. अमित भल्ला, MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, MRIIRS के प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी, डीन अकैडेमिक्स डॉ. नरेश ग्रोवर, MRIIRS के रजिस्ट्रार डॉ. आरके अरोड़ा, FMeH की डीन डॉ. नीमो धर, गोल्डी मल्होत्रा, छवि भार्गव समेत यूनिवर्सिटी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों की ओर से इस मौके पर एक टेक्निकल मार्च निकाला गया जिसमें दुनिया के प्रमुख वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तकनीकी उत्सव में 12 विश्वविद्यालयों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्रों ने क्लींजिंग रोबोट, इलेक्ट्रो केमिकल स्पार्क मशीन, रीचार्जेबल इलेक्ट्रिक लाइटर, सोलर चार्जर, वोल्टेज इंडिकेटर, प्लाज्मा एमिशन स्पेक्ट्रोमेट्री, फेस रिकोगनिशन फॉर एल्जाइमर पेशेंट्स, पानी के मटकों के जरिए वॉटर प्यूरीफिकेशन, दिव्यांगों के लिए कृत्रिम हाथ समेत कई प्रोजेक्ट्स इस मौके पर छात्रों ने प्रदर्शित किए। इसके अलावा मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के पांचवीं तक के छात्रों ने वेस्ट मेटीरियल के जरिए रोबोट बनाए, जिसकी पेजे एमिलसन ने काफी तारीफ की।
छात्रों ने यहां टेक्नोवोग फैशन शो का भी आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपने कपड़ों पर एलईडी लाइट्स के साथ-साथ गैजेट्स लगाकर रैंप वॉक किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एनआईटी-3, फरीदाबाद स्थित ब्लाइंड स्कूल के छात्रों ने सरस्वति वंदना गाकर की, जिन्हें वहां मौजूद सभी छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने प्रोत्साहित किया।
INNOSKILL- 2018 में दिल्ली-एनसीआर के कई छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसके बाद छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें, चार अप्रैल को विजेता प्रतिभागियों को अवॉर्ड और कैश प्राइस देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।