फरीदाबाद, 13 दिसम्बर – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा फुटबाल, टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन की अंतर कालेज खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध कालेजों की टीमों ने हिस्सा लिया।
डीन छात्र कल्याण प्रो. लखविन्द्र सिंह की देखरेख में आयोजित सभी प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गई, जिसमें फुटबाल प्रतियोगिता में पहला स्थान जे.सी. बोस विश्वविद्यालय, दूसरा स्थान एश्लाॅन कालेज फरीदाबाद तथा तीसरा स्थान सत्युग दर्शन कालेज फरीदाबाद का रहा। इसी प्रकार, टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एश्लाॅन कालेज फरीदाबाद ने पहला स्थान तथा जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में एडवांस कॉलेज ने पहला, जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने दूसरा तथा सत्युग दर्शन कालेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के आयोजन में फुटबाल प्रशिक्षक मनमोहन, टेबल टेनिस प्रशिक्षक मनोज एवं बैडमिंटन प्रशिक्षक आदित्य ने सहयोग दिया। सभी प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय की डिप्टी डीन डाॅ. अनुराधा पिल्लाई, डाॅ शैलेंद्र, डाॅ अनुराग एवं खेल अधिकारी डाॅ. सुनीता कोक के संयोजन में संपन्न हुई।
खेल अधिकारी डाॅ. सुनीता कोक ने बताया कि प्रतियोगिताओं के आधार पर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।