Faridabad News, 20 Nov 2018 : लिंग्याज विद्यापीठ में 20 नवम्बर 2018 को इंटर स्कूल पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी का आयोजन, स्कूल आॅफ आॅर्किटेक्चर द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलो के विद्यार्थियोंको आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यापीठ के कुलाधिपति, डाॅ. पिचेश्वर गड्डे, उप कुलाधिपति, प्रो0 (डाॅ.) आर. के. चैहान तथा कुलपति, डाॅ. डी.एन.राय द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर सरस्वती वन्दना द्वारा की गई। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतिकरण के द्वारा दर्शको का मन मोह लिया। साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रो से आये हुए प्रतिभागियो ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह वास्तव में एक बहुत ही सफल कार्यक्रम था जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो के करीब 46 छात्रो ने सक्रिय रूप से भाग लिया। डीन आॅर्किटेक्चर, प्रो. एस. एन. सेगल ने इस प्रतियोगिता तथा आर. के. फजलूर रहमान ने पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए प्रिंसिपल लिंग्याज पब्लिक स्कूल श्रीमती इकवींदर सिंह और एचओडी आर. के फजलूर रहमान को चयनित किया गया। दोनो प्रतियोगिताओ के विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ एक अकर्षक मैरिट सर्टिफिकेट भी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान कुलपति डा. डी.एन.राय, डीन एकडमिक डा. पामिला चावला और श्रीमति इकवींदर सिंह, प्रिंसिपल लिंग्याज पब्लिक स्कूल ने पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (रूपये 5000), श्री ललित आधान (लिंग्याज पब्लिक स्कूल फरीदाबाद) तथा द्वितीय पुरस्कार (रूपये 3000) सुश्री रोशनी झा (लिंग्याज पब्लिक स्कूल फरीदाबाद) को दिया गया।चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (रूपये 5000), सुश्री रीतिका वर्मा (संत निरंकारी पब्लिक स्कूल फरीदाबाद) तथा द्वितीय पुरस्कार (रूपये 3000) सुश्री अंजली यादव (संत निरंकारी पब्लिक स्कूल फरीदाबाद) को दिया गया तथा सांत्वना पुरस्कार श्री आदित्य चैहान (लिंग्याज पब्लिक स्कूल फरीदाबाद) को दिया गया।
मौके पर उपस्थित सभी विद्यार्थियो, शिक्षकों व विद्यापीठ प्रबंधन-समीति सदस्यो ने प्रतिभागियो की रचनात्मक कला व कौशल की सराहना की। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति, डाॅ. डी.एन.राय ने प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओ के द्वारा हम विद्यार्थियो में छिपी हुई प्रतिभा एवं कलाओं को पहचान कर उन्हे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रिय स्तर पर पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम में सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम संचालक प्रो. एस.एन. सेगल, डीन स्कूल आॅफ अर्किटेक्चर) द्वारा की गई।कार्यक्रम के समन्वयक ए.आर. फजलूर रहमान, आर. कवीता नगपाल, आर. निलोफर साइफी, आर. हिबागुल व सुश्री असु जम्मब।