फरीदाबाद, 06 अगस्त। राजकीय महिला बहु तकनीकी संस्थान फरीदाबाद में 7 ब्रांस्चेस में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए संस्थान स्तर पर मैन्युअल काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। ऑनलाइन काउंसलिंग खत्म होने के बाद जो सीट बची हुई थी संस्थान ने उसके लिए आवेदन एक अगस्त तक आमंत्रित किए गए थे। इस अवसर पर संस्थान प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने बताया कि डिप्लोमा एवं डिप्लोमा लैटरल एंट्री में कई छात्राओं द्वारा आवेदन प्राप्त हुए । आवेदन प्राप्त होने के पश्चात संस्थान द्वारा चार अगस्त को रैंक जारी की गई। उसके पश्चात विद्यार्थियों ने 5 और 6 अगस्त को मैन्युअल काउंसलिंग में भाग लेकर अपने मनपसंद कोर्स में दाखिला लिया । इस अवसर पर संस्थान के दाखिला इंचार्ज श्रीमती प्रीति भंडारी ने बताया कि संस्थान में दिनांक 6 अगस्त तक मैन्युअल काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभी 203 सीटे शेष है। बाकी बची हुई सीटों के लिए भी काउंसलिंग जारी रहेगी। आवेदन फॉर्म विद्यार्थी 12 अगस्त प्रातः 10:00 तक जमा करा सकते हैं। और उसी दिन ही विद्यार्थियों को सीट भी अलॉट कर दी जाएगी। उसके बाद भी यदि सीटें रिक्त रहती हैं तो उनके लिए प्रतिदिन कार्यदिवस वाले दिन आवेदन पत्र प्रातः 10:00 तक लिए जाएंगे और उसी दिन ही सीट अलॉट कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया 30 अगस्त तक आर्किटेक्चर के लिए और 15 सितंबर तक अन्य ब्रांचेस के लिए जारी रहेगी।